विश्वकर्मा लोहार समाज ने विश्वकर्मा पूजन कर किया विद्यार्थियों का सम्मान

बालाघाट। श्री विश्वकर्मा लोहार समाज संगठन ब्लाक लांजी द्वारा 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापना एवं पूजन कार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर किया गया। जिसमें लांजी के मंडई टेकरी स्थित मां काली मंदिर परिसर में भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा की स्थापना विधि विधान से प्रात: 10 बजे की गई तत्पश्चात् मां काली की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीरा नानाजी समरिते अध्यक्ष नगर परिषद लांजी तथा डॉ0 संतोष विश्वकर्मा अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा लोहार समाज संगठन म0प्र0, रोशन विश्वकर्मा, श्रीमती माल्हन पन्द्राम प्रान्तीय सदस्य, ओंकार गेड़ाम, अमरलाल पांचे के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। संगठन लांजी द्वारा महिला शक्ति को बल प्रदान करने के लिए संगठन में उपाध्यक्ष पद पर पुष्पा विश्वकर्मा को मनोनीत किया गया। लोहार समाज ने आगामी वर्ष में कक्षा बारहवीं में जिले में टाप करने वाले विद्यार्थी को लेपटॉप प्रदान कर सम्मानित किए जाने की घोषणा की।
आयोजित कार्यक्रम के तहत श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन कार्यक्रम 18 सितंबर को हवन पूजन आदि कर शोभायात्रा निकालकर सुभाष चौक होते हुए गणेशी तालाब में किया गया तथा महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस वर्ष भी प्रतिमा स्थापित करने के उपरान्त सामाजिक तौर पर प्रतिभाशाली छात्र—छात्राओं का शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से तथा बुजुर्गों का सम्मान तिलक लगाकर उन्हें श्रीफल रूमाल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार विश्वकर्मा अध्यक्ष, धनलाल विश्वकर्मा उपाध्यक्ष, बंशोरी लाल विश्वकर्मा सचिव, तेजराम, हीरालाल, रामकिशन, कार्तिक श्याम, संजय, भोजराम, रोशन, दुर्गाप्रसाद, मूलचंद, ईश्वर, सुरेन्द्र, कुमारी मनिषा तथा पुष्पा विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
जिले में समाज को गौरवान्वित करने वाले छात्र रोशन को किया सम्मानित—
श्री विश्वकर्मा लोहार समाज संगठन लांजी समाज के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में विकास खंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बालाघाट जिले में टाप करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालेटेका (किरनापुर) के कक्षा बारहवीं के छात्र रोशन मोतीराम पन्द्राम ने समाज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसे लांजी संगठन द्वारा प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ0 संतोष विश्वकर्मा के हस्ते शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कक्षा बारहवीं से ब्लाक लांजी से किशब ईश्वर सोनवाने प्रथम, साक्षी युवराज बावने द्वितीय, वर्षा मनीराम सोनवाने तृतीय तथा कक्षा दसवीं से त्रिशा श्रवण डहाके प्रथम, खेलबती बारकूजी सोनवाने द्वितीय, दौलत भाउदास कोसरे तृतीय आदि को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त नरेन्द्र लखनलाल सोनवाने जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम, विशाल संतोष बागड़े जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर इन्हें भी समाज संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।