भगवान विश्वकर्मा की जल आरती के साथ विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम सम्पन्न
विजयवाड़ा। आन्ध्र प्रदेश में भी विश्वकर्मा पूजा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। विजयवाड़ा नगर में पुन्नमी घाट पर भगवान देवशिल्पी विश्वकर्मा की पूजा बड़े हर्षोल्लास के बीच सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य टी0 आचारी तथा लोकसभा के पूर्व जनरल सेक्रेटरी पीडीटी आचारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा आन्ध्र प्रदेश के देवदाय सखामंत्री वेल्लमपल्ली श्रीनिवास, एमएलए मल्लादी विष्णु, विश्वकर्मा पूजा समिति के अध्यक्ष पेंटी नागा राजू तथा व्यवस्थापक अध्यक्ष कर्री वेनुमाधव उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा में पुन्नमी घाट पर भगवान देवशिल्पी विश्वकर्मा की जल आरती के साथ विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हजारों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट— वेंकट विश्वकर्मा