जलपुरा गांव में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई विश्वकर्मा पूजा
बिजनौर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितम्बर को विश्वकर्मा पूजा समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। जलपुरा गांव में आयोजित विश्वकर्मा पूजा समारोह में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। समारोह में सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा की आरती कर पूजन किया गया। तत्पश्चात लोगों ने यज्ञ में आहुति दी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये वीरेन्द्र धीमान ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा स्वास्थ्य, खेलकूद शिविर का भी आयोजन करना चाहिए। लोग अपने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगों से खुद को मीडिया से जोड़ कर रखने की अपील किया।
कहा कि विश्वकर्मा अर्थात पूरा विश्व जिसके कर्म से, हुनर से कर्मशील बनकर जो आज कर्मा बन सके उस कर्म के हम सब कर्ता हैं। कर्ता—कर्म एक दूसरे के लिये आवश्यक है। हम सभी में कर्ता—कर्म पालनकर्ता छिपे हैं, बस जरूरत है क्रिया में लाने की। जिस तरह क्रिया से ही पूरा वाक्य बन जाता है ठीक उसी तरह हम सभी को मिलकर (वर्तमान का) केवल एक सूत्रीय वाक्य बनाना होगा कि विश्वकर्मा परिवार एक है।
कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना जो 18 दिसम्बर 2018 को सरकार द्वारा लागू की गई थी, उसे बिजनौर जिले में पूरी तरह लागू कराने के लिये चर्चा। की गई। इसी के साथ ही विश्वकर्मा समाज के समाचारों का एकमात्र पोर्टल व पत्रिका ’विश्वकर्मा किरण’ से भी जुड़ने के लिये लोगों से अपील की गई। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान रमेश विश्वकर्मा, सोनू शर्मा, मनोज शर्मा, दीपक, प्रमोद, संजीव, सुशील, राहुल, डा0 सत्य प्रकाश शर्मा, ऋषि शर्मा, राजेश कुमार, राजारानी विश्वकर्मा सहित सैकड़ों विश्वकर्मा बन्धु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट— वीरेन्द्र कुमार