लखनऊ जिला कचहरी में ‘विश्वकर्मा’ की धाक
लखनऊ। यूं तो विश्वकर्मा भगवान का मन्दिर व मूर्ति अनेकानेक जगहों पर देखने को मिल जायेगी परन्तु किसी कचहरी परिसर में शायद ही। मुझे यह कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं कि लखनऊ जिला कचहरी में विश्वकर्मा की धाक है। कचहरी परिसर में बने कलेक्टेश्वरनाथ मन्दिर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापना करना बड़ी बात है। सिर्फ मूर्ति स्थापना ही नहीं, इसी 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मन्दिर में भण्डारा भी हुआ जो विश्वकर्मा की धाक को मजबूत करता है।
यह सब कर दिखाया है एडवोकेट राजेन्द्र कुमार शर्मा ने। श्री शर्मा इस समय लखनऊ बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। तमाम अटकलों के बीच विश्वकर्मा पूजा दिवस के एक सप्ताह पहले से पूरी तैयारी कर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कराया और भण्डारा भी किया। एडवोकेट श्री शर्मा के आमन्त्रण पर मैं स्वयं भण्डारा का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचा, मन प्रसन्न हो गया। इस मौके पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अच्छेलाल विश्वकर्मा, प्रदेश महासचिव राकेश विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव दानकिशोर विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा एडवोकेट आदि लोगों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया। एडवोकेट राजेन्द्र कुमार शर्मा के इस सराहनीय कार्य के लिये साधुवाद।
—कमलेश प्रताप विश्वकर्मा