प्राचीन विश्वकर्मा मन्दिर नरियावां में विश्वकर्मा पूजा महोत्सव के साथ हुआ भण्डारे का आयोजन
प्रतापगढ़। जिले के प्राचीन विश्वकर्मा मन्दिर नरियावां में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा पूजा महोत्सव एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा का पूजन व आरती सम्पन्न हुई। आयोजकों ने सरकार द्वारा 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा का अवकाश निरस्त करने के विरोध में काली पट्टी बांधकर हवन किया।
ज्ञात हो कि पूर्व की सपा सरकार में 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा सार्वजनिक अवकाश हुआ करता था जिसे योगी सरकार ने निरस्त कर दिया है। तमाम मांग और विरोध के बावजूद सरकार ने अवकाश बहाली नहीं की। विश्वकर्मा पूजा उत्सव एवं भण्डारे में दूर—दराज से लोग उपस्थित होकर पूजा में भाग लिया एवं भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विहार प्रतापगढ़ बबलू शुक्ल, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश सचिव महेन्द्र विश्वकर्मा (प्रयागराज), अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष शिवबहादुर विश्वकर्मा, डा0 सुनील विश्वकर्मा एसोसिएट प्रोफेसर महामाया महाविद्यालय हंडिया धनुपुर प्रयागराज, डा0 एस0पी0 विश्वकर्मा एसोसिएट प्रोफेसर कुलभाष्कर डिग्री कालेज प्रयागराज, बिन्ध्येश विश्वकर्मा प्रयागराज, राजेन्द्र विश्वकर्मा एडवोकेट, राजेश विश्वकर्मा मांधाता, संजय विश्वकर्मा (सिविल कांट्रैक्टर), संदीप राज विश्वकर्मा (उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद), डा0 नित्यम विश्वकर्मा (प्रा0स्वास्थ्य केंद्र कौड़िहार), राकेश सिंह ईशीपुर ढेकाही आदि गणमान्य समाज सेवी उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के रवि, दिनेश, रीतेश, बुधराम, सुभाष, जटाशंकर, बनवारी लाल, शिवाकांत, ओमप्रकाश, जीतलाल, भगवत, चंद्रपाल, बच्चा आदि सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता/सदस्य उपस्थित रहे। विश्वकर्मा मन्दिर नरियावां प्रतापगढ़ के अध्यक्ष गिरीश विश्वकर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों, समिति के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न गांवों से आए हुए सम्मानित बन्धुओं, पत्रकार बन्धुओं आदि सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया एवं सभी का आभार प्रकट किया।