राजस्थान में श्री विश्वकर्मा शिल्पकार कल्याण बोर्ड गठन की मांग ने पकड़ा जोर
जयपुर। मध्यप्रदेश में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड गठन की घोषणा के बाद राजस्थान में श्री विश्वकर्मा शिल्पकार कल्याण बोर्ड गठन की मांग ने जोर पकड़ लिया है। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा राजस्थान के प्रदेशा अध्यक्ष सुरेश बैराठी ने बताया कि भगवानराम फौजी पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के नेतृत्व में शीघ्र ही 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत से मिलेगा। मुख्यमन्त्री से मिलकर “श्री विश्वकर्मा शिल्पकार कल्याण बोर्ड” गठन की मांग की जायेगी।
श्री बैराठी ने बताया कि लगभग सभी प्रमुख समाजों के विकास के लिए बोर्डों का गठन हो चुका है किन्तु विश्वकर्मा शिल्पकार समाज जो एक महत्वपूर्ण समाज है तथा जो निर्माण एवं सृजन का कारक है एवं जिसमें लगभग 18 प्रमुख जातियां आती हैं जैसे विश्वकर्मा, जांगिड़, धीमान, सुथार, पांचाल, लोहार, रामगढ़िया, बढ़ई, मूर्तिकार, ठठेरा, सुनार, ताम्रकार, कसेरा आदि के कल्याण के लिए आज तक कोई बोर्ड या निगम नहीं बना है। कोई बोर्ड या निगम न होने की वजह से सम्पूर्ण विश्वकर्मा समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है l उन्होंने बताया कि बोर्ड गठन की मांग को लेकर मुख्यमन्त्री से बार-बार निवेदन किया जा चुका है। इसके लिये शीघ्र ही जयपुर में एक विशाल विश्वकर्मा महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।