स्किल इंडिया मिशन के तहत नरसी ग्रुप ने नये संसद भवन में कारपेंटरों को बांटा प्रमाणपत्र

0
Spread the love

दिल्ली। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना “कौशल भारत-कुशल भारत” Skill India के तहत दिल्ली के न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग में नरसी ग्रुप द्वारा कारपेंटरों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। प्रमाणपत्र वितरण हेतु न्यू पार्लियामेंट प्रोजेक्ट पर शानदार प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें कुशल कारपेंटर को स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत सर्टिफिकेट दिया गया।

नरसी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर व Furniture and Fittings Skill Council के चेयरमैन नरसी कुलरिया व डायरेक्टर जगदीश कुलरिया कार्यक्रम में मौजूद के साथ ही स्किल इंडिया से जुड़े सभी सरकारी विभागों के बड़े अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस मौके पर 910 कारपेंटरों को स्किल इंडिया सर्टिफिकेट बांटा गया। NDMC प्रोजेक्ट के तहत यह सर्टिफिकेट बांटे गये।

यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग में आयोजित किया गया। मौके पर जॉइन्ट सेक्रेटरी दीपक अग्रवाल (MOHUA), अश्विनी मित्तल (CPWD NPB NSDC), विवेक शर्मा (NCVET), सुशील अग्रवाल (MSDE JS), गरिमा (Media Head Ministry of Skill Development) उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: