विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा के आचार्य का निधन, कमेटी ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा लखनऊ के आचार्य का निधन हो गया। कमेटी के पदाधिकारियों ने विराट विश्वकर्मा मन्दिर में शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि वसीरतगंज निवासी रामदास विश्वकर्मा विगत 40 वर्षों से आचार्य पद पर सेवाएं दे रहे थे।उनके निधन से विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा कमेटी के साथ ही विश्वकर्मा समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
आचार्य को श्रद्धांजलि देने के लिये विराट विश्वकर्मा मन्दिर प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभा के उपाध्यक्ष गणेश विश्वकर्मा, महामंत्री अरुण विश्वकर्मा, अधीक्षक वीरेन्द्र विश्वकर्मा, राम कृष्ण विश्वकर्मा के अलावा काफी लोगों ने भगवान विश्वकर्मा के समक्ष दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया और आचार्य को श्रद्धांजलि दिया।