आक्रोशित विश्वकर्मा वंशीय समाज 7 जनवरी को आजाद मैदान में करेगा धरना-प्रदर्शन
मुम्बई। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 5 दिसम्बर को जलाकर मारी गई विश्वकर्मा समाज की बेटी को न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा पूरे देश में जगह-जगह से न्याय की मांग उठाई जा रही है। इसी क्रम में मुम्बई सहित पूरे महाराष्ट्र के विश्वकर्मा वंशीय समाज ने आगामी 7 जनवरी को मुम्बई के आजाद मैदान में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। ज्ञातव्य है कि उन्नाव निवासी विश्वकर्मा समाज की बेटी के साथ दरिंदों ने पहले सामूहिक बलात्कार किया और कोर्ट में मुकदमा हो जाने से नाराज उस बेटी को पेट्रोल डालकर जलाकर मार दिया।
इस घटना ने पूरे देश के विश्वकर्मा वंशीय समाज को झकझोर कर रख दिया। आये दिन समाज के लोग उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं और बहन बेटियों की आबरू सरेआम नीलाम हो रही है। ऐसी स्थिति में सम्पूर्ण विश्वकर्मा वंशीय समाज अपने स्वाभिमान और सम्मान को बचाने के लिए एकजुट हो रहा है। देश के कोने-कोने में धरना-प्रदर्शन कर आवाज उठाई जा रही है। ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र कैसे पीछे रह सकता है। मुम्बई एक ऐसा शहर है जहां सभी प्रदेशों के लोग रहते हैं। इस दृष्टिकोण से मुम्बई का धरना बहुत मायने रखता है। यहां के धरने में सभी प्रदेशों के विश्वकर्मा वंशीय समाज का प्रतिनिधित्व होगा। मुम्बई सहित सम्पूर्ण महाराष्ट्र का विश्वकर्मा वंशीय समाज एकजुट हो 7 जनवरी के धरना-प्रदर्शन की तैयारी में जुट गया है। समाचार लिखे जाने तक विश्वकर्मा वंशीय समाज के 40 से ज्यादा संगठनों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समर्थन दे दिया है। समाज के लोग धरना-प्रदर्शन के माध्यम से मारी गई बेटी के परिजनों की सुरक्षा के साथ ही फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर यथाशीघ्र हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग करेंगे।
-इन्द्रकुमार विश्वकर्मा
विश्वकर्मा एकता जिंदाबाद