स्वर्णकार कुमार केशव ने 491वीं रैंक हासिल कर उत्तीर्ण की सिविल सेवा परीक्षा

0
Spread the love

इटावा (सुजीत वर्मा)। सिविल सेवा परीक्षा-2020 के घोषित परिणाम में इटावा जिले के लखना कस्बा के मान खां मोहाल निवासी कुमार केशव ने सफलता प्राप्त की है। सराफा व्यवसायी अजय कुमार सिंह के बेटे कुमार केशव को 491वीं रैंक प्राप्त हुई है। अपनी सफलता के बारे में कुमार केशव ने कहा कि धैर्य के साथ ही कड़ी मेहनत से मंजिल तक आसानी से पहुंच सकते हैं। मैंने भी पीएच फार्मूला (पेशेंस और हार्ड वर्क) से यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 491वीं रैंक हासिल की। केशव के चयन से मोहल्ले के लोग व स्वजन खुशी से झूम उठे। मिठाई बांटकर सबका मुंह मीठा कराया। उनकी उपलब्धि की हर कोई सराहना करता नजर आया।
कुमार केशव ने ने बताया कि प्राथमिक स्तर की शिक्षा लखना कस्बे में पाई। इसके बाद इंटरमीडिएट जनता विद्यालय इंटर कालेज बकेवर से प्रथम श्रेणी में पास किया। स्नातक हंसराज कालेज दिल्ली से करने के बाद तैयारी में जुट गए। बताया कि उनकी उपलब्धि के पीछे पीएच फार्मूले की भूमिका सबसे अहम है। इसके अलावा हर घड़ी, हर पल परिवार, पिता अजय कुमार सिंह वर्मा, मां गौरी रानी के साथ ही भाई कुमार कृष्णा का साथ रहा है। भाई भारतीय सीमा शुल्क मुंबई में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। वह युवाओं को यही संदेश देंगे कि लक्ष्य बनाकर तैयारी करने पर आसानी से सफलता पाई जा सकती है। उसके लिए उतनी ही मेहनत भी जरूरी है। कुमार केशव की सफलता पर तमाम सामाजिक संगठनों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

रिपोर्ट- सुजीत वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: