हमीरपुर के अभिषेक धीमान यूपीएससी परीक्षा पास कर बने आईपीएस अधिकारी
![](https://i0.wp.com/vishwakarmakiran.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG_20210925_224221.jpg?fit=640%2C360&ssl=1)
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर निवासी अभिषेक धीमान ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा उत्तीर्ण की है। अभिषेक धीमान हमीरपुर की गलोड़ तहसील के रहने वाले हैं। संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की रैंकिंग के आधार पर अभिषेक का चयन भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी के लिए हुआ है। यूपीएससी परीक्षा परिणाम में अभिषेक धीमान की रैंकिंग 374 रही है। अभिषेक वर्तमान में बतौर एचएएस अधिकारी शिमला में ट्रेनिंग कर रहे हैं। इससे पहले वह खंड विकास अधिकारी के पद पर ननखड़ी में सेवाएं दे चुके हैं।
ग्राम पंचायत नारा के गांव रटेड़ा के रहने वाले अभिषेक धीमान के पिता आर0सी0 कौंडल लोक निर्माण विभाग में एसडीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता इंदिरा रानी स्कूल में लेक्चरर हैं। अभिषेक ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई हमीरपुर के एक निजी स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने बीटेक की पढ़ाई तमिलनाडु से की है। वर्ष 2018 में अभिषेक का चयन एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। इसके बाद वर्ष 2019 में अभिषेक का चयन खंड विकास अधिकारी के पद पर हुआ। करीब एक साल तक सेवाएं देने के साथ-साथ अभिषेक धीमान यूपीएससी की तैयारियों में भी डटे रहे। इस बार उनका यूपीएससी की परीक्षा में तीसरा प्रयास था, जोकि कामयाब रहा। बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी की लहर है। वहीं, अभिषेक की मां ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए और इसके साथ ही जीवन में सफल होने के लिए नौकरी के तौर पर मिलने वाले अन्य अवसर को नहीं छोड़ना चाहिए।