जौनपुर की शालू सोनी ने यूपीएससी किया उत्तीर्ण, मिली 379 रैंक

जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के बालवरगंज बाजार निवासी शालू सोनी पुत्री राधेश्याम सोनी का चयन आईएएस में हुआ है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। शालू ने अपनी प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र के ही एक स्कूल से किया। उसके बाद कक्षा छह से इंटर मीडिएट तक की पढ़ाई मडियाहू स्थित नवोदय विद्यालय से पूरी की। कंप्यूटर साइंस से एनआईटी जम्मू से इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरीकी। गेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। दो वर्ष से वह दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर तैयारी कर रही थी। दूसरे प्रयास में उन्होंने यह सफलता प्राप्त की। उनका रैंक 379 है। उनके चयन से परिजनों में खुशी है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया। कहा कि यदि सही दिशा में और सही तरीके से पढ़ाई की जाय तो सफलता अवश्य मिलती है। तमाम सामाजिक लोगों ने शालू की सफलता पर बधाई दी है।