स्वतंत्रता संग्राम के वीर क्रांतिकारी शहीद भगतसिंह, सुखदेव थापर एवं राजगुरु की प्रतिमाओं का हुआ अनावरण

0
Spread the love

नीमच। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारी युवा शहीदों की शहादत को नमन करते हुए शहर की सामाजिक स्वच्छता विकास अभियान संस्था एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच द्वारा मां भारती के वीर क्रांतिकारी युवा शहीद सरदार भगतसिंह, सुखदेव थापर एवं राजगुरु की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर के विजय टाकीज चौराहा स्थित पारसी बावड़ी परिसर में शहिद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप सिंह परिहार नीमच विधायक, अनिरुद्ध माधव मारू विधायक मनासा, आर0एस0 रावत डीआईजी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच, डॉ0 सुरेन्द्र सिंह शक्तावत इतिहासकार, नगर पालिका के पुर्व अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन अग्रवाल आदि ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर क्रांतिकारी युवा शहीदों की शहादत को नमन करते हुए उनके देश में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। इतिहासकार डॉ0 सुरेन्द्र सिंह शक्तावत ने तीनों वीर शहीदों की गाथा को विस्तार से बताया।

मुख्य अतिथियों के उद्बोधन के पुर्व संस्था सदस्यों द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। इसके पश्चात् स्वघ्छता विकास अभियान संस्था एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के सदस्यों द्वारा शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की प्रतिमा में सहयोग करने वाले भामाशाह डॉ0 हरनारायण गुप्ता, वासुदेव गर्ग, डॉ0 संजय गुप्ता का शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं विधायक अनिरुद्ध माधव मारू द्वारा स़ंकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं स्वच्छता विकास अभियान संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए दोनों संस्थाओं को विधायक निधि से दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर संस्था सदस्यों द्वारा श्री परिहार एवं माधव मारू का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। सीआरपीएफ के डीआईजी श्री रावत ने दोनों संस्था के सभी सदस्यों की सराहना की। उद्बोधन के पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा क्रांतिकारी वीर शहीदों की आदमकद प्रतिमाओं का अनावरण किया गया।

संस्था महामंत्री किशोर बागड़ी ने बताया कि शहर की सुन्दरता, स्वघ्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार खुले मन से बिन मांगे सहयोग करते हैं। मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने भी संस्था को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है, जो दोनों संस्थाओं के लिए गर्व की बात है। आयोजित कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर क्रांतिकारी युवा वीर शहीदों की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इससे पूर्व माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 की छात्राओं ने वंदेमातरम का गायन किया। आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता विकास अभियान संस्था, स़ंकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, सुभाष सैना, पेंशनर्स एसोसिएशन, गायत्री शक्तिपीठ नीमच के सदस्यों के साथ ही कई सामाजिक राजनीतिक धार्मिक संस्थाओं के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता हेमलता धाकड़ ने किया। अंत में स्वच्छता अभियान के बाबुलाल गोड़, संकल्प पर्यावरण के जगदीश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: