समाजसेवी वेद प्रकाश पांचाल ने गरीब महिलाओं के बीच बांटे सिलाई मशीन व कम्बल
बागपत। अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिक्षाविद् व वरिष्ठ समाजसेवी डा0 वेद प्रकाश पांचाल ने गरीब महिलाओं के बीच सिलाई मशीन व कम्बल का वितरण किया। श्री पांचाल ने अन्य जरूरतमंद लोगों को भी कम्बल प्रदान किया। समाज व गरीबों की सेवा को समर्पित डा0 वेद प्रकाश पांचाल ने उपरोक्त पुण्यकारी कार्य अपने मूल गांव धनौरा में किया।
बागपत के धनौरा स्थित इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित सिलाई मशीन व कम्बल वितरण समारोह में भाग लेने के लिये दिल्ली से पधारे। उनके साथ युवा नेता संजय पांचाल सहित कई अन्य लोग भी थे। स्थानीय लोगों ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर गांव धनौरा के व आसपास के 40—50 गांव के प्रधानों ने डा0 वेद प्रकाश पांचाल का फूल मालाओं, ढोल—नगाड़े व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। अक्सर देखा जाता है कि अपने नाम के लिए तो सभी कार्य करते हैं लेकिन डा0 वेद प्रकाश पांचाल हमेशा समाज की भलाई के लिए व गरीब लोगों के लिए कार्य करते हैं।