शिवम विश्वकर्मा ने कस्टम अधिकारी बन, बढ़ाया विश्वकर्मा समाज का गौरव
जालौन। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के पूर्व नगर अध्यक्ष कालपी श्याम विश्वकर्मा के भांजे और कस्वा बबीना, कदौरा निवासी राममोहन विश्वकर्मा के प्रतिभाशाली बेटे शिवम विश्वकर्मा उम्र लगभग 24 बर्ष ने भारतीय सीमा शुल्क अधिकारी (कस्टम अधिकारी) की परीक्षा में देश में 2195वीं रैक हांसिल कर सफलता हासिल की है। उनका चयन कस्टम अधिकारी पद पर मुम्बई में हुआ है। शिवम विश्वकर्मा के कस्टम अधिकारी बनने की सूचना मिलते ही अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जालौन के जिला अध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी महेश चंद्र विश्वकर्मा ने दूरभाष पर शिवम विश्वकर्मा को और उनके माता-पिता को बधाई दी। जिला अध्यक्ष महेश चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें गर्व है कि आज युवा पीढ़ी शिक्षा पर ध्यान दे रही है और निरंतर उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है, जो विश्वकर्मा समाज के विकास का संकेत है।