शिवधाम नरियावां में होगा भव्य विश्वकर्मा पूजा समारोह का आयोजन
प्रतापगढ़। जिले के बाबागंज क्षेत्र के गांव नरियावां शिवधाम स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री सेवानिधी गौरांग दास जी विश्वकर्मा वंशी (इस्कॉन मंदिर, प्रतापगढ़) होंगे। अतिविशिष्ट अतिथि भरत विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा तथा शिवकुमार विश्वकर्मा फरीदाबाद होंगे।
विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र विश्वकर्मा वरिष्ठ समाजसेवी बाराबंकी तथा उमेश विश्वकर्मा पत्रकार जगदीशपुर होंगे। कार्यक्रम में पूजन के उपरांत 2 बजे से 4 बजे तक इस्कॉन मंदिर से आए हुए श्री जगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन मंदिर, प्रतापगढ़, निर्माणाधीन) के अध्यक्ष श्री श्री सेवानिधी गौरांग दास जी का प्रवचन एवं हरिनाम संकीर्तन का कार्यक्रम होगा। 4 बजे के बाद महाप्रसाद का वितरण होगा।
Main ek mahila hun mujhe ek silai machine ki jarurat hai mujhe Mera gaon chitaipur mein daag gopiganj Bhadohi ha