बलिया के नवीन कुमार शर्मा को नीट में मिली सफलता
बलिया। जिले के बेल्थरा रोड क्षेत्र के इब्राहिम पट्टी निवासी नवीन कुमार शर्मा को नीट में सफलता मिली तो परिवार खुशियों से झूम उठा। इब्राहिम पट्टी के संतोष शर्मा के पुत्र नवीन कुमार शर्मा ने नीट परीक्षा में भारत स्तर पर 11212 रैंक प्राप्त किया है।
नवीन कुमार शर्मा ने सन्त कबीर इंटर कॉलेज चोचईपार, मऊ से इंटरमीडिएट तक कि पढ़ाई पूरी किया है। नवीन के भाई प्रवीण शर्मा भी नीट में बाजी मार चुके हैं।