विश्वकर्मा पूजा पर प्रयागराज में होगा विशाल भण्डारा
प्रयागराज। यूं तो बड़े संगठन या बड़े उद्योगपति विभिन्न अवसरों पर भण्डारे का आयोजन करते हैं। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रयागराज में पहली बार सामूहिक रूप से भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें किसी संगठन या व्यक्ति विशेष की भूमिका नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास से एक अनुकरणीय आयोजन हो रहा है।
प्रयागराज के हृदय स्थल सिविल लाइन में हनुमान मंदिर के पास आभा ट्रेवेल्स परिसर में आयोजित भण्डारा में कई अतिथि भी सम्मिलित होंगे। आयोजन के लिये एक कमेटी बनाई गई है जिसने पूरी रूपरेखा तय कर दी है। अयोजन समिति के मुख्य व्यक्ति वेदप्रकाश शर्मा के अनुसार प्रयागराज विश्वकर्मा समाज के सभी समाजसेवी, अधिकारीगण, सरकारी सेवारत, व्यवसायी, अधिवक्तागण, राजनीतिक पहचान वाले व्यक्तित्व इस भण्डारा में सम्मिलित होंगे। अयोजन समिति के सदस्यों वेदप्रकाश शर्मा नैनी, डॉ0 सुनील विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा व राम मूरत विश्वकर्मा का योगदान सराहनीय है।