श्री विश्वकर्मा सभा वाराणसी द्वारा आयोजित किया गया शिक्षक सम्मान समारोह

वाराणसी। श्री विश्वकर्मा सभा वाराणसी द्वारा संचालित श्री विश्वकर्मा शिक्षा निकेतन जूनियर हाई स्कूल (उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त) में शिक्षक सम्मान समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल जी शर्मा शिक्षा अधिकारी प्रयागराज एवं विशिष्ट अतिथि वाराणसी के प्रख्यात सर्जन एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राम अवतार विश्वकर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये सभा के मंत्री डॉ0 भूपेश कुमार विश्वकर्मा ने शिक्षक सम्मान की प्रसांगिकता को रेखांकित किया।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय द्वारा वंचित वर्ग के लिए निःषुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए श्री विश्वकर्मा सभा वाराणसी की प्रशंसा की तथा विद्यालय को अपना हर प्रकार का लगातार सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ रामावतार जी ने शिक्षा की महत्ता को बताया और सभी प्रकार के विकास के लिए शिक्षा पर जोर दिया, तथा शिक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए सभा के मंत्री डॉ0 भूपेश विश्वकर्मा की प्रसंशा की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसुभग गौर, प्रतिभा श्रीवास्तव, सुनीता, किरन एवं ललिता सेठ को “शिक्षा रत्न” से और मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को “श्री विश्वकर्मा रत्न” से अलंकृत किया गया। श्री विश्वकर्मा सभा के अध्यक्ष डॉ0 रामचंद्र विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों तथा उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभा के कोषाध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा, संगठन मंत्री अभिषेक विश्वकर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी नित्यानन्द विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, विनोद शर्मा, संजय विश्वकर्मा, डॉक्टर सुनील विश्वकर्मा, अरुण कुमार विश्वकर्मा, सदानंद विश्वकर्मा, किसन विश्वकर्मा, विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।