प्रधानमन्त्री के सपनों को साकार कर रहे नरसी कुलरिया
मुम्बई (कमलेश प्रताप विश्वकर्मा)। इंटीरियर किंग नरसी कुलरिया व उनकी कम्पनी नरसी ग्रुप की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बन चुकी है। वह प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के कई ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर उनके सपनों को साकार कर रहे हैं। वाराणसी का महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैन्सर हास्पिटल हो या दिल्ली का नया संसद भवन या फिर हरियाणा के फरीदाबाद में बना 2500 बेड का अमृता हॉस्पिटल।
इन सभी संस्थानों में इंटीरियर का पूरा कार्य नरसी ग्रुप द्वारा किया गया व बाकी का कार्य पूरा किया जा रहा है। नवीन संसद भवन में कार्य अभी भी चल रहा है। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैन्सर हास्पिटल वाराणसी व अमृता हास्पिटल फरीदाबाद का उद्घाटन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जा चुका है। उद्घाटन कार्यक्रम में नरसी ग्रुप की शानदार उपस्थिति रही है।
नरसी कुलरिया एक ब्राण्ड बन चुके हैं। सरकार से लेकर समाज तक उनके द्वारा किया गया कार्य अमिट छाप छोड़ रही है। उनकी दानवीरता की चर्चा पूरे देश में होती है। गौसेवा के क्षेत्र में नरसी कुलरिया का योगादन अविस्मरणीय है। वह आये दिन विभिन्न गौशालाओं में दान देते रहते हैं।
नरसी कुलरिया अपने पूज्य पिताश्री ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया के पदचिन्हों पर चल रहे हैं। नरसी कुलरिया ने राजस्थान के जयपुर में संतश्री कुलाराम कुलरिया योग सभागार बनवाकर उसका लोकार्पण किया। उक्त सभागार में 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। सभागार का उद्देश्य सनातन संकृति को बढ़ावा देना है। इस सभागार का निर्माण भंवर कुलरिया, नरसी कुलरिया, पुनम कुलरिया, जगदीश कुलरिया व राजेश कुलरिया द्वारा कराया गया है। नरसी कुलरिया सहित पूरे कुलरिया परिवार पर गर्व है।