पहली जनवरी को रिलीज होगी शिव कुमार विश्वकर्मा अभिनीत वेबसीरीज “तहकीकात”
मुम्बई। शिवकुमार विश्वकर्मा अभिनीत वेबसीरीज “तहकीकात” पहली जनवरी को रिलीज होने जा रही है। सीरीज में शिवकुमार विश्वकर्मा सुपर स्टार एक्टर हैं। निर्माता अभय शर्मा व अनिल सिंह हैं। डायरेक्टर चन्दन जायसवाल, डीओपी अनुपम जायसवाल तथा प्रोडक्शन हेड अक्की विश्वकर्मा हैं। मूलतः यूपी के प्रतापगढ़ जनपद निवासी एक्टर शिवकुमार विश्वकर्मा ने सीरीज की सफलता के लिये लोगों से आशिर्वाद की कामना किया है।