विश्वकर्मा समाज की बेटी भावना चौहान ने पूमसे प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
मुम्बई (शिवलाल सुथार)। महाराष्ट्र के वलदरा निवासी भंवरलाल चौहान (विश्वकर्मा) की बेटी भावना चौहान ने पूमसे स्टेट चैंपियनशिप-2021 प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता है। भावना ने फ्रीस्टाइल पूमसे प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर परिवार व समाज का गौरव बढ़ाया है।
मुम्बई जिला और स्टेट लेवल पर प्रतियोगिता जीतने के बाद भावना नेशनल लेवल पर पूमसे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये चयनित हो गई है। भावना की इस सफलता पर परिजनों, रिश्तेदारों और सामाजिक संगठनों की तरफ से बधाइयां मिल रही है। लोगों की हार्दिक इच्छा है कि भावना नेशनल लेवल पर भी स्वर्ण पदक जीते।