नव मनोनीत सपा प्रदेश सचिव राजेश विश्वकर्मा का जिला कार्यालय पर हुआ अभिनन्दन
जौनपुर। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के नव मनोनीत प्रदेश सचिव राजेश विश्वकर्मा का समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। हाल ही में राजेश विश्वकर्मा को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। प्रदेश सचिव मनोनीत होने के बाद पहली बार जौनपुर जिला कार्यालय में आने पर उनका स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव (पूर्व विधायक), पूर्व सांसद तूफानी सरोज, जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह, वरिष्ठ सपा नेता जितेंद्र यादव, युवजनसभा के जिला अध्यक्ष डॉ0 शिवजीत यादव, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश मौर्य, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष गुड्डू सोनकर, महिला सभा की जिला अध्यक्ष मालती निषाद, विधानसभा अध्यक्ष मल्हनी सोचन राम विश्वकर्मा, वरिष्ठ सपा नेता श्रवण जायसवाल जायसवाल, युवजनसभा के जिला महासचिव कमलेश कुमार बिंद, गुलजीत विश्वकर्मा, उमाकांत विश्वकर्मा,लालजी विश्वकर्मा बदलापुर, दीपक आर विश्वकर्मा, युवा सपा नेता अजय विश्वकर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा मड़ियाहूं, महेंद्र यादव राजेश यादव आदि प्रमुख रहे।
अपने स्वागत से अभिभूत राजेश विश्वकर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों ने जो प्यार दिया है उसे वह हमेशा याद रखेंगे। इस स्वागत को लोगों का आशीर्वाद मानकर पार्टी के लिये और मजबूती से काम करेंगे।
उन्होंने सभी से अपील किया कि लोग अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दें। आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत की समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।