सारण के शिबू कुमार शर्मा को एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल
सारण। बिहार प्रदेश के सारण जिला निवासी शिबू कुमार ने एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल हासिल कर अपने प्रदेश व समाज का नाम रोशन किया है। राजस्थान के जयपुर चित्रकूट स्टेडियम में 4 से 6 सितंबर को आयोजित यूथ नेशनल चैंपियनशिप एथलेटिक्स में अमनौर स्टूडेंट क्लब के दर्जनों खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर सारण का नाम गौरवान्वित किया है।
मेडल व प्रमाणपत्र लेकर वापस लौटने पर कोच कमलजीत कुमार, सचिव चन्दन कुमार सिंह ने बताया कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। जिससे कई स्वर्ण पदक झटकने में कामयाब हुए। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट कलब के यूथ गेम में भेल्दी पाण्डेय टोला गांव के निवासी सुनील शर्मा के पुत्र शिबू कुमार इवेंट शॉट पुट में गोल्ड मेडल झटककर सबका मान बढ़ाया है।