माया विश्वकर्मा ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवार्ड से शिकागो में हुई सम्मानित
नरसिंहपुर। कांग्रेस मेन डेनी डेविस द्वारा 10 साल पहले शुरु किये गए ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवार्ड में अपने-अपने देशों में समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाले सोशल वर्कर्स को इस इंटरनेशनल प्लेटफार्म में सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर निवासी माया विश्वकर्मा द्वारा अनेकों कार्य समाजसेवा के क्षेत्र में किये जा रहे हैं जो अनुकरणीय है। सुकर्मा फाउंडेशन की फाउंडर, पैड वूमेन के नाम से मशहूर माया विश्वकर्मा द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट योगदान के लिये उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है। इस तरह देश-विदेश में अब तक उन्हें सैकड़ों सम्मान मिल चुका है।