राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले साहिल जांगड़ा का गांव आगमन पर हुआ स्वागत
जींद। भारतीय कुश्ती संघ द्वारा पटना (बिहार) में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के उचाना क्षेत्र के कापड़ो गांव निवासी सुरेन्द्र जांगड़ा के पुत्र साहिल जांगड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर गांव, प्रदेश व समाज का नाम रोशन किया है। गोल्ड मेडल जीतकर गांव पहुंचे साहिल का भव्य स्वागत किया गया। गांववासियों ने जुलूस निकालकर व साहिल को नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया।
57 किलोग्राम वर्ग में चंडीगढ़ की तरफ से साहिल जांगड़ा ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। साहिल ने बताया कि उसके पिता सुरेंद्र जांगड़ा ने निरंतर खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कोच पवन और राजेश को गोल्ड जीतने का श्रेय देते हुए कहा कि उनके द्वारा करवाए गए अभ्यास का नतीजा है कि वो मेडल जीतने में कामयाब हुए।