9वीं के छात्र अंकुरित कर्माकर ने बनाए सेंसर वाले जूते, सामने कुछ भी आने पर करेंगे आवाज
असम। करीमगंज के 9वीं कक्षा के छात्र अंकुरित कर्माकर ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए सेंसर युक्त स्मार्ट जूता डिजाइन किया है। यह जूता पहनकर चलने पर यदि कुछ भी सामने आता है तो जूता में लगा सेंसर ऐक्टिव हो जायेगा। अंकुरित ने बताया कि जूते में एक सेंसर लगा है जो रास्ते में आने वाली किसी भी बाधा का पता लगाता है।
अंकुरित ने आगे कहा कि उनका लक्ष्य वैज्ञानिक बनना और लोगों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य वैज्ञानिक बनना है। मैं और भी ऐसे काम करूंगा जिससे लोगों को मदद मिले और उनका जीवन आसान हो जाए।
अंकुरित कर्माकर ने कहा कि मैंने यह स्मार्ट जूता दृष्टिबाधित लोगों के लिए बनाया है। यह रास्ते में आने वाली किसी भी बाधा का पता लगाता है। कोई भी चीज सामने आने पर इसके सेंसर को पता चल जाता है और यह आवाज करने लगता है। बजर बजते ही दृष्टिबाधित व्यक्ति इस आवाज को सुनकर सतर्क हो सकता है। उससे वह थम जाएगा और किसी भी दुर्घटना का शिकार होने से बच जाएगा। अंकुरित ने बताया कि ऐसे जूते बनाने का आइडिया ग्रेट ब्रिटेन के शख्स के मिला। उसने इसी तरह का जूता बनाया है।