सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर पांच हजार परिवारों को राशन वितरित करने का संकल्प
मुम्बई। जहां देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, लोग अपने घरों में बैठकर इस मुसीबत से लड़ रहे हैं, वहीं कुछ सामाजिक संस्थाएं हैं जो इस आपातकाल स्थिति में लोगों को भूख से लड़ने में मदद कर रही हैं। यह संस्थाएं गरीब परिवारों को घर का राशन वितरण कर रही हैं।
मेकिंग द डिफरेंस फाउंडेशन व केशव श्रृष्टि माई ग्रीन सोसायटी द्वारा चलाए गए इस मुहिम में इनका साथ दे रहे जन कल्याण समिति, इंटरनेशनल लायंस क्लब, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, द बाइक ए होटल रिट्रीट, जी आई सिंघानिया चैरिटेबल ट्रस्ट इत्यादि इस मुहिम में लगी हैं। अभी तक इन्होंने 400 परिवारों को राशन वितरण किया है।
इस सराहनीय कार्य का नेतृत्व कर रहे मेकिंग द डिफरेंस के अध्यक्ष मीत विश्वकर्मा और गोपाल रायठठ्ठा ने बताया कि वह लोग इस कार्य लॉकडाउन रहने तक जारी रखेंगे और ज्यादा से ज्यादा परिवारों की मदद करेंगे। इन संस्थाओं ने 5 हजार परिवारों की मदद करने का प्रण लिया है और जरूरत पड़ने पर इस संख्या में बढ़ोत्तरी भी करेंगे।
संस्था के पदाधकारियों ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया है जो भी इस मुसीबत में उनका साथ दे रहे हैं।