नवरत्न फाउंडेशन कर रहा गरीबो की सहायता, बाबा कानपुरी ने भी किया योगदान
नोयडा। कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन लागू होने के कारण प्रभावित दैनिक मजदूर, महिलाएं और गरीब परिवारों की सहायता के लिये नवरत्न फाउंडेशन्स, नोएडा आगे आया है। फाउंडेशन द्वारा चलाए गए सहायता अभियान में सहयोग के लिए विश्वकर्मा वंशीय हास्य कवि बाबा कानपुरी ने भी पांच हजार रुपये की सहायता राशि चेक द्वारा भेंट की है। बाबा कानपुरी ने सक्षम लोगों से अपील की है कि लोग अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमन्दों की मदद करें। इस लॉकडाउन की स्थिति में कोई भूखा न रह पाये।