पचास परिवारों के भरण-पोषण हेतु श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) ने बढ़ाया कदम

जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोक थाम एवं बचाव को लेकर संघर्ष कर रहे देशवासियों की रक्षा-सुरक्षा हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित लाक डाउन के दौरान भूख से किसी का जीवन संकट में न पड़े, इसके लिए जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह के आह्वान पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर ने मानव संवेदना की अप्रतिम सराहनीय पहल तथा अन्य के लिए प्रेरणास्रोत कार्य किया है। ब्रिगेड ने बेबस, लाचार तथा अर्थहीन 50 परिवारों के प्रत्येक 5 लोगों के 10 दिन के जीवन-यापन की व्यवस्था हेतु 50 पैकेट राशन सामग्री किट जिसमें प्रत्येक पैकेट के अंदर 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, आधा किलो नमक, 1 किलो चीनी, 200 ग्राम सरसो तेल एवं 5 पैकेट बच्चों के लिए बिस्किट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है। ट्रस्ट के इस सराहनीय पहल की सभी क्षेत्रों में भारी प्रसंशा की जा रही है।
श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि मानव जीवन के सबसे बड़े संकटकाल में आज धन सम्पदा गौड़ है। मानव सेवा तथा धर्म पुण्य का इससे बड़ा न कोई दान है और न ही कोई तीर्थ है। हमारा प्रयास है कि जौनपुर में जनसेवा के प्रति कुशल कर्मठ जिलाधिकारी के नेतृत्व में हम सभी इस महामारी पर जनरक्षा कर सफलता से विजय प्राप्त करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील लाक डाउन का सभी से पालन करने का अनुरोध किया और लोगों से दूर-दूर रहने, घर में ही रहने का निवेदन किया है।
इस सराहनीय कार्य के लिए श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट को साधुवाद
जय श्री विश्वकर्मा ??
Thanks to Shri Vishwakarma charitable trust to help them those who are unable to take thier meal. Prabhu Vishwakarma bless you with his best wishes and made you a famous charitable trust of India.