विश्वकर्मा पूजन दिवस पर रेड ब्रिगेड नाशिक ने किया खाद्य सामग्री का वितरण
नाशिक। भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस के उपलक्ष्य में श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड नाशिक ने मेकिंग द डिफरेंस और डोनेटकार्ट के सहयोग से मूर्तिकार और जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरित किया। कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण प्रादुर्भाव के चलते मूर्तिकार समाज और असहाय गरीब लोगों का बहुत नुकसान हुआ है। नुकसान के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बहुत से परिवारों को दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से मिल पा रही है। लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
श्री विश्वकर्मा चैरीटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड नाशिक द्वारा हर साल समाज उपयोगी कार्यक्रम किये जाते हैं। इसी उपक्रम में इस वर्ष लॉकडाउन के समय सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए रेड ब्रिगेड नाशिक के साथ मेकिंग द डिफरेंस और डोनेटकार्ट के सहयोग से प्रथम चरण में 1000 लोगों को खाद्य सामग्री वितरित किया गया। जिसमें वृद्धाश्रम के बहुत से जरूरतमंद लोगों को भी खाद्य सामग्री दिया गया।
इस खाद्य सामग्री वितरण के कार्यक्रम में सीमा ताई हिरे (विधायक, नाशिक पश्चिम मतदार भाजपा), श्याम बडोदे (नगरसेवक, प्रभाग क्र0-30), सुनील खोडे (नगरसेवक, प्रभाग क्र0-30), रश्मी हिरे (अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा), सचिन जाधव (वाहतूक पोलिस, पाथर्डी फाटा) आदि लोग अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी ने मानव धर्म के प्रति समर्पित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रेड ब्रिगेड टीम से श्याम विश्वकर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, रेड ब्रिगेड), अनिल विश्वकर्मा (राष्ट्रिय सचिव, रेड ब्रिगेड), प्रदीप विश्वकर्मा (अध्यक्ष, रेड ब्रिगेड नाशिक), अरविंद विश्वकर्मा (कोषाध्यक्ष, रेड ब्रिगेड नाशिक), राजेंद्र विश्वकर्मा (राष्ट्रीय ट्रस्टी, रेड ब्रिगेड), राजेंद्र भालेराव (सचिव, रेड ब्रिगेड नाशिक), रामसिंगार शर्मा (अध्यक्ष, रेड ब्रिगेड मुम्बई), कन्हैया शर्मा (प्रभारी, रेड ब्रिगेड नवी मुम्बई), रंजीत विश्वकर्मा, राम वर्मा, प्रतीक विश्वकर्मा, करन विश्वकर्मा, संतोष चौहान, गजानन चौहान, गुलसन विश्वकर्मा, भाईलाल विश्वकर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मेकिंग द डिफरेंस टीम से दीपक विश्वकर्मा (अध्यक्ष), मयूर सुर्ती (उपाध्यक्ष), द्विती मेहता (सह सचिव), हितेश प्रजापति (सलाहकार) के साथ दोनों टीम के सदस्यों ने अपना-अपना योगदान दिया। रेड ब्रिगेड टीम की तरफ से सभी का आभार प्रकट किया गया।