श्री विश्वकर्मा समाज विकास महासभा लुधियाना ने मनाया विश्वकर्मा पूजा
लुधियाना। श्री विश्वकर्मा समाज विकास महासभा लुधियाना द्वारा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। महासभा के पदाधिकारियों ने एकत्र होकर भगवान विश्वकर्मा का पूजन-अर्चन किया। लोगों के बीच प्रसाद भी वितरित किया गया।
महासभा के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण बहुत सीमित संख्या में लोगों को एकत्र किया गया है। भगवान विश्वकर्मा के प्रति सभी की श्रद्धा है, सभी लोगों ने अपने घरों एवं निजी प्रतिष्ठानों पर विश्वकर्मा पूजा मनाया। इस अवसर पर महासभा के सभी पदाधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित रहे।