देश में 8वां स्थान प्राप्त कर नेवी अधिकारी बने कुण्डा के अमन विश्वकर्मा

2
Spread the love

प्रतापगढ़ (कुलदीप कुमार)। बचपन में ही अधिकारी बनने का सपना संजोये अमन विश्वकर्मा को सफलता मिल ही गई। सफलता भी ऐसी कि पूरे देश में 8वां स्थान मिला। पूरे देश से चार सौ लोगों के चयन के बीच 8वां स्थान प्राप्त करना गर्व की बात है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा-2019 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा बीते 14 सितंबर 2020 को घोषित यूपीएससी एनडीए-2 फाइनल रिजल्ट 2020 के लिए जारी नोटिस के अनुसार कुल 662 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयनित किया गया है। इन चयनितों में कुण्डा के खैराती रोड निवासी वरिष्ठ समाजसेवी श्यामलाल विश्वकर्मा के प्रपौत्र अमन विश्वकर्मा ने पूरे देश में 8वीं रैंक लाकर जिले और समाज का नाम रोशन किया है। अमन की इस बड़ी कामयाबी से कुण्डा का मान बढ़ा है।

पत्र प्रतिनिधि से बातचीत में अमन विश्वकर्मा ने बताया कि जब वह पांचवी-छठीं में पढ़ता था, तभी से ही उसके मन में इच्छा जाग गई थी कि वह बड़ा होकर नेवी ऑफिसर बनेगा। पिता विनोद विश्वकर्मा व मां मंजू देवी की भी दिली तमन्ना थी कि वह बड़ा होकर आर्मी ऑफिसर बने। सो, होश संभालते ही उसने इसके लिए अपना मिशन शुरू कर दिया। इसके लिए दिन-रात पढ़ाई की और अच्छे नंबर लेकर आता रहा। उसके सपनों को पर उस समय लगा, जब उसे 2015 में आरआइएमसी देहरादून में कक्षा 8वीं के लिए प्रवेश मिला। यहां पर पढ़ाई के साथ-साथ एनडीए की तैयारी करवाई जाती है। उसने यहीं से 12वीं पास की। वर्ष 2019 में एनडीए की परीक्षा में बैठा था। 400 सीटों के लिए देश के चार लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। बड़े गर्व की बात है कि इस परीक्षा में उसने 8वां स्थान हासिल किया है। अब वह एनडीए की तीन साल ट्रेनिग हासिल करेगा। अमन का कहना है कि वह ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। अमन ने बताया कि वह कई बार राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में मेडल जीत चुका है। अमन के पिता विनोद विश्वकर्मा लालगंज में रहकर बंदूक की दुकान चलाते हैं जबकि मां शिक्षिका हैं। वहीं कुण्डा नगर के खैराती रोड निवासी अमन के बाबा समाजसेवी श्यामलाल विश्वकर्मा व चाचा सभासद अशोक विश्वकर्मा बंदूक की दुकान चलाते हैं। अमन की इस सफलता पर स्वजन खुशी से फूले नहीं समां रहे हैं।

अमन के बाबा वरिष्ठ समाजसेवी श्यामलाल विश्वकर्मा

अमन की सफलता पर न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ एजुकेशन रायबरेली के चेयरमैन शशिकांत शर्मा, विश्वकर्मा मंदिर मानिकपुर के अध्यक्ष राम लखन विश्वकर्मा, नरियावां के अध्यक्ष गिरीश विश्वकर्मा, भाजपा नेता महेन्द्र विश्वकर्मा, भारतीय नवक्रान्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार, कुलदीप कुमार, शिक्षक सुनील दत्त विश्वकर्मा आदि लोगों ने बधाई दी है।

“विश्वकर्मा किरण” पत्रिका परिवार की तरफ से अमन विश्वकर्मा को बहुत-बहुत बधाई।

2 thoughts on “देश में 8वां स्थान प्राप्त कर नेवी अधिकारी बने कुण्डा के अमन विश्वकर्मा

  1. Samaj ke logon Ko Aman Vishwakarma sePrerna leni chahie samaj ke logon Ko Apne bacchon ke samne Aman Vishwakarma ka udaharan rakhna chahie Aman ko dher Sara Aashirwad evam badhai

  2. बहुत बहुत बधाई हो आप को मेंहनत रंग लाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: