ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ0 रश्मि सिंह ने किया विश्वकर्मा मन्दिर एवं भवन का किया शिलान्यास

Spread the love

सतना। सतना ऊँचेहरा भटनवारा बाज़ार मोहल्ला में आयोजित विश्वकर्मा पूजा पर मुख्य अतिथि सतना ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ0 रश्मि सिंह ने पूजा-अर्चना कर उपस्थित ग्रामवसियों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दी। ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ0 रश्मि सिंह ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा मन्दिर एवं भवन निर्माण का शिलान्यास किया।

लोगों को सम्बोधित करते हुये डॉ0 रश्मि सिंह ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा धर्म कौशलयुक्त कर्म की प्रेरणा देते हैं। गांवों के देश भारत में कार्य की विशिष्ट सहभागी संस्कृति है। यद्यपि आधुनिकीकरण, मशीनीकरण से ग्रामीण कौशल में कमी आयी है, पर आज भी बढ़ई, लोहार, कुम्भकार, दर्जी, शिल्पी, राजमिस्त्री, सोनार अपने कौशल को बचाये हुए हैं। ये विश्वकर्मा पुत्र हमारी समृद्धि के कभी आधार थे। आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर इनकी कला को समृद्ध बनाने के संकल्प की जरूरत है।विश्वकर्मा पूजा से कौशलयुक्त श्रम का संदेश सभी तक पहुंचे और उत्पादक संस्कृति विकसित हो, भारत सहभागी उद्यमिता विकास में आगे आये। श्रम आधारित समद्धि में जन-जन को अवसर मिले, विश्वकर्मा पूजा पर समाज-राष्ट्र को इसकी प्रेरणा मिलें।

इस अवसर पर प्रमुख संगीत कलाकार रमेश शुक्ला, राजबहादुर भैया, पुरुषोत्तम शास्त्री, सोनू मिश्र, राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, पत्रकार जयदेव विश्वकर्मा, इनताज खान, राजाराम यादव, धीरज विश्वकर्मा, मिथलेश विश्वकर्मा, राजा यादव, डॉ0 संतोष विश्वकर्मा, सत्यनारायण विश्वकर्मा, राजू यादव, महेश विश्वकर्मा, प्रहलाद विश्वकर्मा, बाबू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- जयदेव विश्वकर्मा, सतना, मो0-9584995363

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: