विश्वकर्मा पूजा को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिये रेड ब्रिगेड जौनपुर ने दिया ज्ञापन
जौनपुर (दीपक विश्वकर्मा)। 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर द्वारा प्रधानमन्त्री भारत सरकार व उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जौनपुर के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन सौंपने से पहले लोगों को सम्बोधित करते हुये रेड ब्रिगेड के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण तकनीकी कार्यशालाओं में विश्वकर्मा समाज की ओर से ज्ञान विज्ञान के जनक भगवान विश्वकर्मा की पूजा 17 सितम्बर को मनाई जाती है। समस्त भारतवासी, सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोग मूर्ति स्थापित करके पूजा-पाठ करते हैं। पूर्व की सरकारों में विश्वकर्मा पूजा पर अवकाश होता था परन्तु वर्तमान सरकार ने सार्वजनिक अवकाश को निरस्त कर दिया है जो भगवान विश्वकर्मा व सम्पूर्ण विश्वकर्मा समाज के सम्मान-स्वाभिमान के विरुद्ध है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के प्रति हम सभी श्रद्धावान हैं। भगवान का अपमान कतई सहन नहीं किया जायेगा। हम सभी प्रधानमन्त्री व मुख्यमन्त्री से मांग करते हैं कि 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा को राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाय। यदि यथाशीघ्र विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश नहीं घोषित किया गया तो विश्वकर्मा समाज देशव्यापी आन्दोलन को बाध्य होगा।
इस मौके पर सचिव डॉ0 रविन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश चन्द्र विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र विश्वकर्मा, सलाहकार दया शंकर विश्वकर्मा, सदस्य अशोक विश्वकर्मा, सत्यनारायण विश्वकर्मा, विपिन विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा (पत्रकार), सूरज विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, स्वतन्त्र सोनी, अभिषेक विश्वकर्मा, विशोक विश्वकर्मा (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जौनपुर), राम रतन विश्वकर्मा (जिलाध्यक्ष NJP), अनिल विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, विकास विश्वकर्मा सहित काफी लोग उपस्थित रहे।