गुरूग्राम की सुनीला देवी को रानी लक्ष्मीबाई सम्मान
दिल्ली। सोसाइटी फॉर यूथ डेवलपमेन्ट द्वारा गुरूग्राम की सुनीला देवी को रानी लक्ष्मीबाई सम्मान से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें नारी सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे योगदान के लिये प्रदान किया गया।
दिल्ली की संस्था सोसाइटी फॉर यूथ डेवलपमेन्ट विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देनें वालों को सम्मानित करती रहती है। संस्था की तरफ से 22 फरवरी को दिल्ली में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें कई महिलाओं को उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया।