जयदेव विश्वकर्मा पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद के जिला महासचिव मनोनीत

सतना। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित शर्मा ने राष्ट्रीय सचिव आशीष गुप्ता की संस्तुति पर जयदेव विश्वकर्मा सतना जिले का परिषद का जिला महासचिव मनोनीत किया है। जयदेव विश्वकर्मा इसके पहले भी महासचिव रह चुके हैं। उनकी कार्यप्रणाली, निष्ठा और ईमानदारी को देखते हुये संगठन ने उन्हें दोबारा अवसर प्रदान किया है। अपने मनोनयन से प्रसन्न जयदेव विश्वकर्मा ने पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव के प्रति आभार व्यक्त किया है। जयदेव के जिला महासचिव मनोनीत होने से सतना जिला के पत्रकारों के साथ ही आम में भी हर्ष है।
हर्ष व्यक्त करने वालो में बलवीर सिंह, शिब्बू मिश्रा सेमरी, अरुणेंद्र मिश्रा, अंशु सिंह, अमित विश्वकर्मा आदि प्रमुख हैं।