यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया नीरज विश्वकर्मा को सम्मानित
शामली। जिले के निवासी व ऊन ब्लॉक के हरिनगर प्रथमिक विद्यालय में अध्यापन कार्य कर रहे नीरज विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शामली ने स्टेट अवॉर्ड से सम्मानित किया है। ज्ञात हो कि जिलाधिकारी शामली द्वारा नीरज विश्वकर्मा को सहायक कोऑर्डिनेटर स्वीप के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। श्री विश्वकर्मा को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत किये गये विभिन्न कार्यक्रमों एवं सामान्य निर्वाचन-2019 में किये गये सराहनीय योगदान के लिये सम्मान मिला है।
नीरज विश्वकर्मा शामली जिले के कांधला गांव के निवासी हैं और ऊन ब्लॉक के हरिनगर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। उपरोक्त सम्मान इन्हें पिछले माह राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया था।