जौनपुर के राजेश विश्वकर्मा समाजवादी पार्टी में प्रदेश सचिव मनोनीत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने जौनपुर निवासी राजेश विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश राज्यकार्यकरिणी में प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। इस बावत प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के हस्ताक्षर से पत्र जारी किया गया है। ज्ञात हो कि राजेश विश्वकर्मा इसके पूर्व राज्यकार्यकरिणी में सदस्य पद पर रहे थे। वह काफी पहले समाजवादी युवजन सभा मे भी प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी निभा रहे राजेश विश्वकर्मा को सपा में प्रदेश सचिव बनाये जाने पर महासभा के लोगों में हर्ष व्याप्त है। जौनपुर जिले के सपा नेताओं व महासभा के पदाधिकारियों ने बधाई दिया है। शुभचिंतकों, मित्रों और पार्टीजनों की तरफ से बराबर बधाई मिल रही है।