प्राइमरी के अध्यापक ने विश्वकर्मा समाज के छोटे बच्चे से साफ कराया शौचालय
फैजाबाद। यह मामला फैजाबाद जनपद के सोहावल ब्लाक के पिलखावां गांव के प्राथमिक विद्यालय का है। यहां जानबूझकर विश्वकर्मा समाज के एक बच्चे को अपमानित करने की दृष्टि से छोटी जाति का बता करके अध्यापकों ने शौचालय साफ कराया और शिकायत करने पर अभिभावकों से बदतमीजी भी की। बच्चे का नाम काटकर तुरन्त स्कूल से भी भगा दिया गया।
मामले की जानकारी परिजनों ने वरिष्ठ अधिकारियों को दिया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। फैजाबाद विश्वकर्मा समाज के लोग जिलाधिकारी से मिलकर अध्यापक को बर्खास्त करने तथा बच्चे का नाम दोबारा लिखने की मांग करेंगे।
[wpdevart_youtube width=”640″ height=”385″ autoplay=”0″ theme=”dark” loop_video=”0″ enable_fullscreen=”1″ show_related=”1″ show_popup=”0″ thumb_popup_width=”213″ thumb_popup_height=”128″ show_title=”1″ show_youtube_icon=”1″ show_annotations=”1″ show_progress_bar_color=”red” autohide_parameters=”1″ set_initial_volume=”false” initial_volume=”100″ disable_keyboard=”0″]Enj-Jv3K9i0[/wpdevart_youtube]