प्रयागराज की आकृति विश्वकर्मा को टीजीटी में तीसरा व पीजीटी में दूसरा स्थान, बढ़ाया समाज का गौरव

प्रयागराज। गयादीन विश्वकर्मा इंटर कालेज भिदिउरा, थरवई के प्रबंधक तीर्थराज विश्वकर्मा की पुत्री आकृति विश्वकर्मा ने महिला वर्ग में टीजीटी में तीसरा व पीजीटी में दूसरा स्थान प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाया है। तीर्थराज विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें बेटी पर गर्व है। हिन्दी विषय से पीजीटी परीक्षा में उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान तथा टीजीटी परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर बेटी ने यह साबित कर दिया है कि यदि लक्ष्य निश्चित हो तो उसे प्राप्त करना मुश्किल नहीं है। दोहरी सफलता प्राप्त कर विश्वकर्मा समाज का नाम रोशन करने वाली आकृति विश्वकर्मा को उनके पिता व परिवार से अच्छे संस्कार मिले, अच्छा माहौल मिला जिससे उन्हें सफलता प्राप्त करने में आसानी हुई।
तीर्थराज विश्वकर्मा ने कहा कि बेटी की सफलता ने जो खुशी दी है इसकी उन्हें कल्पना नहीं थी। टीजीटी का रिजल्ट पहले आया था। उस रिजल्ट के अनुसार जॉइनिंग की तैयारी चल रही थी कि पीजीटी का भी रिजल्ट आ गया। दोनों रिजल्ट जानने के बाद पूरा परिवार, रिश्तेदार व मित्रगण बहुत प्रसन्न हैं। लोगों की बधाइयां मिल रही है।