दिनेश जांगिड़ ‘सारंग’ को मिला ‘नेल्सन मंडेला नोबल शांति पुरस्कार’
मुम्बई (इन्द्रकुमार विश्वकर्मा)। वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी दिनेश जांगिड़ ‘सारंग’ को ‘नेल्सन मंडेला नोबल शांति पुरस्कार-2021’ प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही उन्हें डॉक्टरेट की भी मानद उपाधि प्रदान की गई है। नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड एकेडमी द्वारा मुम्बई के होटल सहारा स्टार में आयोजित एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार और उपाधि प्रदान की गई। श्री जांगिड़ मूलतः राजस्थान प्रदेश के निवासी हैं।
ज्ञात हो कि श्री जांगिड़ को ‘नेल्सन मंडेला नोबल शांति पुरस्कार-2021’ और डॉक्टरेट की मानद उपाधि समाज में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिये दिया गया है। वह इस समय जॉइन्ट कमिश्नर के पद पर दिल्ली में तैनात हैं। दिनेश जांगिड़ सामाजिक कार्यों में बहुत रुचि लेते हैं। विभिन्न मौकों पर उनका सम्बोधन बहुत प्रेरणादायी होता है। एक अच्छे साहित्यकार के रूप में भी इनकी पहचान है।