पूजा विश्वकर्मा ने आवास विकास परिषद में अवर अभियन्ता पद पर चयनित होकर बढ़ाया मान

अयोध्या। फैज़ाबाद शहर के देवकाली निवासी रामकेश विश्वकर्मा की पुत्री पूजा विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद में अवर अभियन्ता (सिविल) पद पर चयनित होकर परिवार, जनपद और समाज का मान बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या-28-परीक्षा/2016 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। घोषित परिणाम में पूजा विश्वकर्मा ने अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में पहला रैंक प्राप्त किया है।
पूजा विश्वकर्मा के चयन से सभी परिजन बेहद खुश हैं। पिता रामकेश विश्वकर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि बेटी ने परिवार का नाम रोशन किया है उस पर गर्व है। पूजा ने लखनऊ में रहकर रामस्वरूप कॉलेज से सिविल ट्रेड से बी0टेक0 किया और यही से परीक्षा की तैयारी की। यह रामकेश की तीसरी (सबसे छोटी) पुत्री हैं। ज्ञात हो कि रामकेश विश्वकर्मा वरिष्ठ वित्त अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेते हैं। पूजा की सफलता पर सभी सम्मानितजनों ने बधाई दिया है।
बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं