इन्टरनेशनल ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा में बलिया के 4 उद्यमियों को प्रतिभाग का मिला अवसर
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में पूरे प्रदेश से विभिन्न प्रकार की उत्पादों की झलक एक ही छत के नीचे दिखाई पड़ी। अंतरराष्ट्रीय मेले में पूरे भारत से उद्यमियों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट नोएडा मेले में प्रतिभा किया, जिसमें तमाम ऐसे लोगों को रोजगार व व्यापार का एक बड़ा अवसर मिला। जनपद बलिया से भी चार उद्यमियों ने ग्रेटर नोएडा के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में प्रतिभाग किया।
प्रतिभाग करने वाले बृजेश शर्मा मेसर्स एलडी इंडस्ट्रीज, माधोपुर रसड़ा बलिया ने होम क्लीनिंग प्रोडक्ट एवं जैविक खाद (वर्मी कंपोस्ट) का स्टाल लगाया। श्री शर्मा ने कहा कि यहां आकर अच्छा लगा। इस मेले में पूरे भारत से विभिन्न प्रकार के उत्पादन का एक बड़ा प्रदर्शन हुआ है। तकरीबन 40 देशों से आये मेहमान भी प्रतिभाग किये। इस मेले से व्यापार में व उत्पादन में एक नई क्रांति आएगी। बताया कि बलिया से और उद्यमियों ने भी मेले में भाग किया।