पार्श्व गायिका पूनम विश्वकर्मा को एसपी जौनपुर ने किया सम्मानित
जौनपुर। महाराष्ट्र की सामाजिक, साहित्यिक व शैक्षणिक संस्था ‘‘सृष्टि’’ द्वारा जनपद जौनपुर में संगठन का विस्तार करने के उद्देश्य से संस्था ने जौनपुर में जिलाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्षों का गठन किया। पदाधिकारी गठन करने के पश्चात जौनपुर जिले के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी को जौनपुर संगठन द्वारा उनको जनपद में कुशल प्रशासनिक सेवा हेतु शाल-श्रीफल एवं संस्था का स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुम्बई से आयी प्रसिद्ध पार्श्व गायिका पूनम विश्वकर्मा को संस्था द्वारा पुलिस अधीक्षक के हाथों सांस्कृतिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अंग वस्त्र, श्रीफल व स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था संस्थापक विपिन गुप्ता, रिच इण्टरनेशनल के प्रबन्ध निदेशक प्रेमधनी विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद, बख्शा ब्लाक अध्यक्ष डा0 रवि गुप्ता, नवीन साहू ग्राम प्रधान गौराबादशाहपुर, राजन सिंह, अजय गुप्ता, विजय यादव, संजीव व सुरेश विश्वकर्मा आदमपुर मुख्य रुप से उपस्थित रहे।