अंशु सुमन ने सीबीएससी बोर्ड में 98 प्रतिशत अंक लाकर किया नाम रोशन
नालन्दा। जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर, नालन्दा (बिहार) की कक्षा 10वीं की छात्रा अंशु सुमन (विश्वकर्मा) ने सीबीएससी बोर्ड में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार, क्षेत्र, जनपद के साथ ही समाज का मान बढ़ाया है।
अंशु के पिता अशोक कुमार व्यवसायी हैं तो माता साधना कुमारी गृहणी हैं। सभी नालन्दा में ही रहते हैं। अंशु के बड़े पिता डाक्टर हैं तो चाचा रूपेश कुमार सुमन रेलवे में अधिकारी हैं। अंशु दो बहन व एक भाई हैं। परिणाम की जानकारी होते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। ईष्ट—मित्र और सगे—सम्बन्धियों की तरफ से बधाइयों का तांता लगा है।
‘विश्वकर्मा किरण’ पत्रिका परिवार की तरफ से भी अंशु सुमन को बहुत—बहुत बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।