हरि प्रसाद विश्वकर्मा के नेतृत्व में ‘नाम फाउण्डेशन संस्था’ को दिया 35 हजार का चेक

Spread the love

पुसद। महाराष्ट्र राज्य के विदर्भ में तापमान वृद्धि के साथ ही पीने के पानी की भी भयंकर समस्या हो गयी है। पुसद में भी पूस नदी के पुनर्जीवन के लिए नदी की गहराई और चौड़ाई का काम मुम्बई के नाना पाटेकर की ‘नाम फाउंडेशन संस्था’ द्वारा समाज के सहयोग से किया जा रहा है। इस संस्था में सहयोग के लिये वरिष्ठ समाजसेवी व विश्वकर्मा टाइम्स के सम्पादक हरि प्रसाद विश्वकर्मा ने भी कदम बढ़ाया।
हरि प्रसाद विश्वकर्मा ने स्वयं के द्वारा संचाचित बैंक की तरफ से अपने सहयोगियों की उपस्थिति में 35 हजार का चेक ‘नाम फाउंडेशन संस्था’ को प्रदान किया। इस अवसर पर ‘नाम फाउंडेशन संस्था’ के पुसद शाखा के समाज सेवक उपस्थित थे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमन्त्री सुधाकर राव के नाती मनोहरराव नाइक कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र के चिरंजीव जिला परिषद यवतमाल के उपाध्यक्ष ययाति भाउ नाइक के कर कमलों द्वारा संस्था को चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के पार्षद एवं शहर के प्रतिष्ठित लोग बैंक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: