नेहा जांगिड़ का अध्यापक पद पर चयन
दौंसा। राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 प्रथम लेवल का परिणाम जारी किया गया, जिसमें जांगिड़ समाज की नेहा जांगिड़ पत्नी अरविन्द जांगिड़ (राष्ट्रीय मंत्री आईटी– अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा) निवासी ग्राम पोस्ट ठिकरिया, तहसील सीकराय, जिला दौंसा, राजस्थान का चयन तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर हुआ है।
नेहा जांगिड़ के चयन होने पर ससुराल एवं पीहर पक्ष में खुशी की लहर है। जांगिड़ को परिवार सहित समाज बंधुओ की ओर से खूब सारी बधाई दी गई।
चयनित होने पर नेहा ने कहा कि— ‘मैं अभी यहीं नहीं थमना चाहती, अभी निरंतर मेहनत करते हुए आरएएस अधिकारी बनना मेरा सपना है।’ नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय सास–ससुर, जेठ-जिठानी एवं मेरे पति और माता-पिता सहित सभी परिवार के सदस्यों को दिया है।