अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की मासिक बैठक सम्पन्न
गाजीपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की जिला स्तरीय मासिक बैठक होम्योपैथिक कालेज प्रांगण में जिलाध्यक्ष राम अवतार विश्वकर्मा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।संचालन संगठन के जिला महासचिव कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष राम अवतार विश्वकर्मा ने हर्ष और उल्लास से कहा कि समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज के मजबूत संगठन पर विश्वास जताते हुए संगठन के जिला महासचिव कन्हैयालाल विश्वकर्मा को समाजवादी पार्टी गाजीपुर का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है इसके लिये महासभा गाजीपुर समाजवादी पार्टी व शीर्ष नेतृत्व (अध्यक्ष- अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष-श्री नरेश उत्तम पटेल, जिलाध्यक्ष- नन्हकू यादव) को कोटिशः धन्यवाद ज्ञापित करता है।
इस अवसर पर कन्हैयालाल विश्वकर्मा को फूल माला पहना कर व मीठा खिलाकर स्वागत किया गया। यह उम्मीद किया गया कि कन्हैयालाल विश्वकर्मा के जिला उपाध्यक्ष रहने से संगठन बहुत ही मजबूत होगा और विश्वकर्मा समाज, समाजवादी पार्टी के साथ कन्धा से कन्धा मिला कर हमेशा खड़ा रहेगा। चुनाव के समय अपना सम्पूर्ण मत समाजवादी पार्टी के पक्ष में डालने का काम करेगा।
अपने सम्बोधन में संगठन के जिला संरक्षक रामनारायण विश्वकर्मा ने समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं को धन्यबाद देते हुए कन्हैयालाल विश्वकर्मा को बधाई देते हुए माला पहनाकर स्वागत किया। इसके अलावा सभी वक्ताओं ने समाजवादी पार्टी के नेताओं की भूरि—भूरि प्रसंशा किया, आभार व्यक्त किया एवं कन्हैयालाल विश्वकर्मा एवं मनोनीत जिला प्रभारी मदन मोहन विश्वकर्मा का उपस्थित सदस्यों ने भी माला पहना कर स्वागत किया। कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने सभी उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर अभय नारायण विश्वकर्मा, चन्द्रमा विश्वकर्मा, गंगासागर विश्वकर्मा, मदन मोहन विश्वकर्मा, उर्मिला विश्वकर्मा, डा0 प्रमोद विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, मृतुन्जय विश्वकर्मा, बब्लू विश्वकर्मा, ब्लाक अध्यक्ष मरदह सुरेन्द्र विश्वकर्मा, ब्लाक अध्यक्ष सदर तुलसी विश्वकर्मा आदि सैकड़ों विश्वकर्मा जन उपस्थित थे।