उत्तर भारतीय विश्वकर्मा समाज ने यूपी के उप मुख्यमन्त्री से की मुलाकात, सौंपा पत्रक
मुम्बई। उत्तर भारतीय विश्वकर्मा समाज ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री केशव मौर्या से मुलाकात कर पत्रक सौंपा। समाज के लोगों ने उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाओं से उप मुख्यमन्त्री को अवगत कराते हुए तत्काल कार्यवाही और सुरक्षा की मांग की। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने भारोसा दिया कि वह और उनकी सरकार विश्वकर्मा समाज के सम्मान और सुरक्षा के प्रति गम्भीर हैं। यदि कहीं चूक हुई है तो जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।
बता दें कि महाराष्ट्र में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री केशव मौर्या ज्यादातर मुम्बई में प्रवास कर रहे हैं। उनके मुम्बई प्रवास के दौरान मुम्बई में रह रहे उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा समाज के लोगों ने मुलाकात कर बुकें देकर उनका स्वागत किया और साथ ही एक पत्रक सौंपा जिसमें विश्वकर्मा समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाओं का जिक्र किया गया था। इस मौके पर भाजपा नेता महेन्द्र विश्वकर्मा, संतलाल विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, चंद्रकेश विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।